(हल्द्वानी)भीम आर्मी ने एसएसपी को सौंपा ज्ञापन

  • 19-Oct-23 12:00 AM

हल्द्वानी,19 अक्टूबर (आरएनएस)। भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को एसएसपी को ज्ञापन सौंपा। आरोप लगाया कि गौजाजाली निवासी अय्यूब किराए की दुकान में इलेक्ट्रानिक सामान की बिक्री और रिपेयरिंग का काम करता था। 12 सितंबर को दुकान मालिक ने बिना पूर्व सूचना के जबरदस्ती उसका सामान बाहर फेंक दिया। उसे मारने की धमकी भी दी गई। इस दौरान सामान खराब होने से उसे आर्थिक नुकसान हुआ है। इसकी लिखित सूचना पुलिस को अगले दिन दे दी गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। एसएसपी से मामले में जल्द कार्रवाई किए जाने की मांग की गई। भीम आर्मी के प्रदेश उपाध्यक्ष सिराज अहमद, जिलाध्यक्ष नफीस खान, पार्षद शकील अंसारी, इमरान खान, तस्लीम खान, मारूफ रजा खान, नफीस चौधरी, मुस्तकीम खान, फरीद खान उपस्थित रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment