(हल्द्वानी)यूनियन ने दी आंदोलन की चेतावनी
- 02-Jun-25 12:00 AM
- 0
- 0
हल्द्वानी,02 जून (आरएनएस)। उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन ने परिवहन निगम प्रबंधन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए हैं। सोमवार को प्रेस को जारी एक बयान में यूनियम के महामंत्री अशोक चौधरी ने निगम प्रबंधन से कर्मचारियों को नियमित वेतन और मानदेय देने की मांग की। उन्होंने कई डिपो में अनियमितताओं और भ्रष्टाचार की शिकायत मिलने के बाद भी कार्रवाई नहीं करने पर रोष जताया है। उन्होंने गंभीर स्थिति को देखते हुए सभी प्रांतीय, मंडलीय और शाखा कार्यकारिणियों को पत्र भेजकर अपने-अपने डिपो में बैठक कर आंदोलन के प्रस्ताव पारित करने के निर्देश दिए हैं।
Related Articles
Comments
- No Comments...