(हल्द्वानी)रानीखेत एक्सप्रेस में महिला यात्री से चेन स्नेचिंग
- 01-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
हल्द्वानी,01 अक्टूबर (आरएनएस)। ट्रेनों और रेलवे स्टेशन पर महिला यात्रियों से चेन झपटने की वारदात बढ़ती जा रही हैं। सोमवार को यूपी के गाजियाबाद की एक महिला यात्री से चेन छीन ली गई। मंगलवार को काठगोदाम जीआरपी थाने में महिला की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया है। यूपी के गाजियाबाद में वैशाली स्थित सेक्टर 3 एफ निवासी आस्था शर्मा ने गाजियाबाद जीआरपी थाने में दी तहरीर में बताया कि सोमवार को वह रानीखेत एक्सप्रेस से दिल्ली जा रही थीं। इसी बीच लालकुआं स्टेशन पर एक युवक उनके गले से सोने की चेन खींचकर फरार हो गया। काठगोदाम जीआरपी थाना प्रभारी नरेश कोहली ने बताया कि मामला गाजियाबाद थाने से जांच के लिए काठगोदाम भेजा गया है। उन्होंने दावा किया कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Related Articles
Comments
- No Comments...