(हल्द्वानी)रुक-रुक चल रही साइट के लिए इंतजार में परेशान हो रहे श्रमिक

  • 06-Feb-25 12:00 AM

हल्द्वानी,06 फरवरी (आरएनएस)। श्रम विभाग की लेबर मैनेजमेंट इनफार्मेशन सिस्टम साइट गुरुवार को खुलने के बाद भी स्लो मोड में चल रही है। इससे आवेदन कराने पहुंच रहे आवेदकों को परेशान होना पड़ा है। लंबे समय से बंद पड़ी श्रम विभाग की साइट खुल तो गई लेकिन अभी भी नए कार्ड नहीं बन पा रहे हैं। वहीं साइट के स्लो होने से योजनाओं के लिए आवेदन करने वालों को भी परेशान होना पड़ रहा है। गुरुवार को श्रम विभाग के श्रमिक सुविधा केंद्र में कोटाबाग से दर्जनों महिलाएं अपने बच्चों की शिक्षा की सहायता वाले फार्म जमा करने पहुंची तो यहां आकर पता चला कि साइट स्लो चल रही है। वहीं नए कार्ड बनवाने पहुंच रहे श्रमिकों को भी वापस लौटने मजबूर होना पड़ा। महिलाओं को कहना है कि चार माह से साइट नहीं चलने से वह शिक्षा विवाह आदि योजनाओं के लिए आवेदन नहीं कर पा रही हैं।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment