(हल्द्वानी)रोटरी क्लब हल्द्वानी ने सिम में स्वास्थ्य एवं शिक्षा शिविर का आयोजन किया

  • 01-Oct-24 12:00 AM

हल्द्वानी,01 अक्टूबर (आरएनएस)। मंगलवार को बेतालघाट ब्लॉक के ग्राम सिम में रोटरी क्लब हल्द्वानी द्वारा दो दिवसीय स्वास्थ्य एवं शिक्षा शिविर आयोजित किया गया। पहले दिन, शनिवार को क्लब के सदस्यों ने हैप्पी चिल्ड्रन लाइब्रेरी के लगभग 80 विद्यार्थियों के साथ संवाद किया। लाइब्रेरी के संस्थापक अतुल शाह और जय शाह ने क्लब के सदस्यों को लाइब्रेरी की गतिविधियों की जानकारी दी। इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष अनिल कर्नाटक, संयोजक मनोज शाह, डॉ. प्रवींद्र रौतेला सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे। दूसरे दिन, रविवार को स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें नेत्र विशेषज्ञ डॉ. समीर वर्मा और स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. बीना वर्मा ने कुल 148 मरीजों का परीक्षण किया। शिविर में 48 लोगों को चश्मा देने का निर्णय लिया गया, जबकि 8 कैटरेक्ट रोगियों के ऑपरेशन हल्द्वानी स्थित वेदांता हॉस्पिटल में किए जाएंगे। स्त्री रोग परीक्षण के दौरान 48 महिलाओं की जांच की गई। शिविर में सभी को नि:शुल्क दवाइयां वितरित की गईं। ग्रामवासियों ने इस आयोजन के लिए रोटरी क्लब का आभार व्यक्त किया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment