(हल्द्वानी)व्यापार मंडल की भीमताल इकाई भंग की

  • 06-Feb-25 12:00 AM

हल्द्वानी,06 फरवरी (आरएनएस)। भीमताल में प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल का तीन वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर गुरुवार को जिलाध्यक्ष विपिन गुप्ता, जिला निर्वाचन अधिकारी रामपाल सिंह गंगोला और महामंत्री हर्षवर्धन पांडे ने बैठक की। इसमें भीमताल इकाई को भंग कर चुनाव प्रक्रिया व सदस्यता अभियान चलाने के लिए समिति गठित की गई। निर्वाचन अधिकारी रामपाल सिंह ने बताया सदस्यता अभियान 25 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा। इसके लिए प्रवीण पटवाल अध्यक्ष, पंकज उप्रेती व पूरन जोशी उपाध्यक्ष, वहीं आशा उप्रेती, आशा आर्य, पंकज जोशी, गिरधारी भगवाल, कुर्बान अली, सौरभ रौतेला, रविंद्र रौतेला, हिमांशु रौतेला, पवन जोशी, भारत लोशाली को सदस्य नियुक्त किया गया। बैठक में पंकज जोशी, प्रवीण पटवाल, पंकज उप्रेती, सौरभ रौतेला, भारत लोशाली आदि मौजूद रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment