(हल्द्वानी)शादी से लौट रहे दंपति की स्कूटी दुर्घटनाग्रस्त, पत्नी की मौत
- 05-Feb-25 12:00 AM
- 0
- 0
हल्द्वानी,05 फरवरी (आरएनएस)। शादी समारोह में शामिल होकर घर लौट रहे एक दंपति की स्कूटी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में पत्नी की मौत हो गई जबकि पति को हल्की चोटें आई है। पुलिस ने महिला के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। मूलरूप से गंगोलीहाट, पिथौरागढ़ निवासी आरपी पंत नैनीताल के नैना देवी वार्ड मल्लीताल में रहते हैं। मंगलवार को वे अपनी 52 वर्षीय पत्नी प्रेमा पंत के साथ दिनेशपुर में पारिवारिक शादी समारोह में शामिल होने के लिए स्कूटी से गए थे। रात के समय पति-पत्नी शादी समारोह से लौट रहे थे। टांडा बैरियर के पास स्कूटी रेत में रपट गई और दंपति छिटककर सड़क पर गिर गए। इस हादसे में प्रेमा को गंभीर चोट आ गई।
Related Articles
Comments
- No Comments...