(हल्द्वानी)श्रद्धालुओं को पौधे भेंट किए

  • 23-Oct-23 12:00 AM

हल्द्वानी,23 अक्टूबर (आरएनएस)। आश्रय सेवा समिति वृद्धाश्रम परिवार की ओर से सोमवार को महानवमी पर मां शीतला मंदिर में आए श्रद्धालुओं को वृक्ष सेवा व संरक्षण संकल्प के साथ पौधे वितरित किए गए। वृक्ष लगाओ जीवन बचाओ अभियान के तहत ऐसा किया गया। यहां यतेंद्र सिंह बिष्ट, रेनुका, सुख कौर, चमन लोहनी, अंकित डिमरी, अमित कोहली, माया, प्रेमा, जानकी आदि लोग मौजूद रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment