(हल्द्वानी)सफाई को अभियान चलाया

  • 17-Oct-23 12:00 AM

हल्द्वानी,17 अक्टूबर (आरएनएस)। नगर-निगम ने मंगलवार को शहर में चोक नाले-नालियों की सफाई को अभियान चलाया। बैंणी सेना से लेकर 15 सफाई कर्मचारियों की टीम ने शहर के अलग-अलग इलाकों में नाले-नालियों की सफाई की। सोमवार दोपहर तेज आंधी-बारिश ने शहर में जमकर नुकसान पहुंचाया था। वहीं कूड़ा व पत्ते फंसने से शहर की कई नालियां चोक हो गईं। इस वजह से कई जगहों पर नालियां ओवरफ्लो होकर बहने लगीं और लोगों को जलभराव की समस्या झेलनी पड़ीं। नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने बताया कि मंगलवार को सफाई कर्मचारियों की एक टीम हीरानगर, कालाढूंगी रोड और शनि बाजार क्षेत्र में लगाकर नालियों की सफाई कराई गई। सड़कों पर जमा कूड़े की सफाई के लिए बैंणी सेना को लगाया गया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment