(हल्द्वानी)सहायक उपकरण को 15 दिव्यांगों, 35 बुजुर्गों का चिन्हांकन
- 06-Feb-25 12:00 AM
- 0
- 0
हल्द्वानी,06 फरवरी (आरएनएस)। जिला प्रशासन व समाज कल्याण विभाग की ओर से गुरुवार को राजकीय औद्योगिक संस्थान बरेली रोड में परीक्षण शिविर लगाया गया। जिसमें 15 दिव्यांगों व 35 बुजुर्गों को सहायक उपकरण के लिए चिह्नित किया गया। अपर जिला समाज कल्याण अधिकारी असलम अली ने बताया कि दिव्यांगव बुजुर्गों को सहायक उपकरण देने के लिए एडिप योजना के तहत शिविर में 15 दिव्यांगों व 35 बुजुर्गों का चिह्नांकन किया गया। जल्द इन्हें शिविर लगाकर 192 सहायक उपकरण दिए जाएंगे। यहां सहायक समाज कल्याण अधिकारी राहुल आर्य, सहायक अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी संजय बिष्ट, एल्मिको कानपुर डॉ. ओम, डॉ.दीप्ती, प्रिन्सी विनोद आदि रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...