(हल्द्वानी)साथी संगठन ने चलाया स्वच्छता अभियान

  • 15-Oct-23 12:00 AM

हल्द्वानी 15 अक्टूबर (आरएनएस)। साथी संगठन ने रविवार को दमुवाढूंगा स्थित मल्ला प्लाट में भगवान भोले बाबा जी के मंदिर व परिसर में जागरूकता हेतु स्वच्छता अभियान चलाया। मंदिर व परिसर में लगे मकड़ी के जाले, वहां फैली पत्तियां को एकत्रित कर जलाया गया। मंदिर तथा नंदी को स्वच्छ जल से धोया गया, अंदर- बाहर झाड़ू लगा कर साफ-सफाई की। यहां आनन्द सिंह ठठोला, आरएस बोरा, सुरेंद्र सिंह बिष्ट, आनन्द सिंह रावत, लक्ष्मण सिंह गौनिया, बीएस भाकुनी, गोपाल सिंह सामंत, बसंती जोहारी, कमला देवी, तारा देवी, हेमा देवी, बिशनी देवी, योगेन्द्र पाण्डेय और विनोद कुमार भट्ट आदि मौजूद रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment