(हल्द्वानी)सीईओ कार्यालय भीमताल में सोमवार को धरना देंगे सैकड़ों शिक्षक
- 15-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
हल्द्वानी 15 अक्टूबर (आरएनएस)। राजकीय शिक्षक संघ नैनीताल की अगुवाई में शिक्षक नेता आज भीमताल स्थित मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय में धरना देंगे। जिसमें जिला कार्यकारिणी समेत आठों ब्लॉकों के पदाधिकारी और 192 शाखाओं के अध्यक्ष-मंत्री शामिल होंगे। पदोन्नति, राजपत्रित घोषित करने समेत विभिन्न मांगों को लेकर राजकीय शिक्षक संघ उत्तराखंड पूर्व में ही चरणबद्ध आंदोलन की घोषणा कर चुका है। पहले चरण में बीती 27 सितंबर को संघ से जुड़े शिक्षकों ने स्कूलों में बांह में काली पट्टी बांधकर विरोध जताया था। दूसरे चरण में आठ अक्तूबर को देहरादून में सरकार जागरण रैली निकाली गई थी। इधर, तीसरे चरण के तय कार्यक्रम के अनुसार सभी जिलों के मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जिला कार्यकारिणी के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया जाएगा। नैनीताल जिलाध्यक्ष डॉ. विवेक पांडे ने बताया कि सीईओ कार्यालय भीमताल में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन सोमवार सुबह 10 बजे से शुरू होकर दोपहर तीन बजे तक चलेगा। यदि इसके बावजूद सरकार मांगों को लेकर नहीं चेती तो चौथे चरण के आंदोलन के अनुसार कुमाऊं और गढ़वाल मंडलीय कार्यकारिणियां मंडल मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन करेंगी। इससे भी बात नहीं बनी तो क्रमिक आमरण अनशन शुरू किया जाएगा। डॉ. पांडे ने बताया कि जिला मुख्यालय के धरना प्रदर्शन में सदस्य शिक्षकों को अद्र्धवार्षिक परीक्षा के मद्देनजर स्वैच्छिक तौर पर शामिल होने को कहा गया है। जिले के संघ के 200 के करीब पदाधिकारी और पूर्व पदाधिकारी धरना प्रदर्शन में शामिल होंगे। करीब 2000 शिक्षक, संघ के सदस्य हैं।
Related Articles
Comments
- No Comments...