(हल्द्वानी)स्कूलों सीबीएसई से हटाकर पुन: उत्तराखंड बोर्ड में शामिल करें
- 03-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
हल्द्वानी,03 अक्टूबर (आरएनएस)। ओखलकांडा ब्लॉक के अटल उत्कृष्ट विद्यालय में मंगलवार को अभिभावक-शिक्षक संघ और विद्यालय प्रबंधन समिति की संयुक्त बैठक हुई। सर्वसम्मति से विद्यालय को सीबीएसई माध्यम से हटाकर उत्तराखंड बोर्ड में शामिल करने का प्रस्ताव पास किया गया। पीटीए अध्यक्ष दीपक बर्गली ने बताया कि वर्ष 2023 के परीक्षाफल को देखते हुए ओखलकांडा के अटल उत्कृष्ट विद्यालयों को सीबीएसई माध्यम से हटाकर पुन: उत्तराखंड बोर्ड में शामिल करने का प्रस्ताव बैठक में रखा गया, जो सर्वसम्मति से पास किया गया। बैठक में खंड शिक्षा अधिकारी सुलोहिता नेगी, प्रधानाचार्य मुकेश कुमार, एसएमसी अध्यक्ष पूरन नैनवाल आदि मौजूद रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...