(हल्द्वानी)स्टेट चैंपियनशिप में खिलाडिय़ों ने लहराया परचम

  • 20-Apr-25 12:00 AM

हल्द्वानी,20 अपै्रल (आरएनएस)। वूशु एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड की ओर से 18 और 19 अप्रैल को महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून में आयोजित 14वीं उत्तराखंड वूशु स्टेट चैंपियनशिप में जय दुर्गा मार्शल आर्ट्स एकेडमी नैनीताल के खिलाडिय़ों ने शानदार प्रदर्शन किया। प्रशिक्षक विनोद लखेरा ने बताया कि बालिका वर्ग में उन्नति बिष्ट, रिनिशा लोहनी, अपराजिता श्रीवास्तव और तनिष्का परिहार ने स्वर्ण पदक जीते। जबकि प्रियांशी शाह और दीपिका आर्य ने कांस्य पदक जीता। बालक वर्ग में आर्यन टम्टा और कुशाग्र ने स्वर्ण पदक प्राप्त किए। वहीं पारस रौतेला, आयुष बिष्ट और आरो कुलेठा ने कांस्य पदक अपने नाम किया। विनोद लखेरा ने बताया कि सभी स्वर्ण पदक विजेता अब राष्ट्रीय चैंपियनशिप में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस उपलब्धि पर उत्तराखंड वूशु पुलिस कोच व अंतरराष्ट्रीय जज अंजना रानी, प्रकाश पांडे, मनोज उप्रेती, हिमांशु कुलेठा, अनीता लखेरा, सुमन साह, शालिनी भट्ट और देवेंद्र सिंह रावत ने विजेताओं को बधाई दी।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment