(हल्द्वानी)हल्द्वानी में गुलदार के हमले से बुजुर्ग महिला की मौत
- 02-Jun-25 12:00 AM
- 0
- 0
- सांसद अजय भट्ट ने परिजनों को दिया ढांढस, तत्काल पिंजरा लगाने के निर्देशहल्द्वानी,02 जून (आरएनएस)। मोरा तोक, बलूटी गांव में एक बुजुर्ग महिला की गुलदार के हमले में हुई दुखद मौत से पूरे क्षेत्र में भय का माहौल है। इस हृदय विदारक घटना की खबर मिलते ही नैनीताल-ऊधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र के सांसद और पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट ने गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने तत्काल प्रभागीय वनाधिकारी चंद्रशेखर जोशी से फोन पर बात कर प्रभावित क्षेत्र में पिंजरा लगाने और वन्यजीव की गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए।रविवार शाम को सांसद भट्ट पीडि़त परिवार के घर पहुंचे और उन्हें सांत्वना दी। उन्होंने आश्वासन दिया कि वन्यजीवों के हमले में मृतकों के परिजनों को दी जाने वाली ?6 लाख की सहायता राशि जल्द से जल्द प्रदान की जाएगी। अधिकारियों ने सांसद को बताया कि गांव में पिंजरा लगाने का काम शुरू हो चुका है।सांसद ने वन विभाग को ग्रामीण क्षेत्रों में गश्त बढ़ाने के भी निर्देश दिए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके और ग्रामीण सुरक्षित महसूस करें। उन्होंने दोहराया कि सरकार का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि हर ग्रामीण सुरक्षित रहे और वन्यजीवों से प्रभावित परिवारों को तत्काल सहायता मिले।इस दौरान मोरा गांव के निवासियों ने सांसद भट्ट से सड़क और अन्य बुनियादी समस्याओं के बारे में भी बात की। श्री भट्ट ने मौके पर ही कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत से संपर्क किया और सड़क निर्माण सहित अन्य मुद्दों पर तत्काल आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए।सांसद अजय भट्ट ने कहा कि वह क्षेत्र की समस्याओं के समाधान के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं और ग्रामीणों की सुरक्षा उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है।
Related Articles
Comments
- No Comments...