(हल्द्वानी)हल्द्वानी में तेज हवाओं के साथ हुई बारिश; अगले दो दिन भी आसार

  • 02-Jun-25 12:00 AM

हल्द्वानी,02 जून (आरएनएस)। हल्द्वानी और आसपास के क्षेत्रों में सोमवार दिन की शुरुआत तेज धूप के साथ हुई, जिससे गर्मी का एहसास बना रहा। हालांकि, दोपहर बाद करीब 3:30 बजे मौसम ने अचानक करवट बदली। आसमान में घने बादल छा गए और देखते ही देखते तेज हवाएं चलने लगीं। इसके बाद ही बारिश शुरू हो गई, जिससे लोग बचने के लिए इधर-उधर भागते नजर आए। पंतनगर मौसम विज्ञान केंद्र के विशेषज्ञ डॉ. आरके सिंह ने बताया कि सोमवार को अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार, अगले दो दिनों तक उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में अच्छी बारिश होने की संभावना है, जबकि मैदानी क्षेत्रों में हल्की बारिश के आसार जताए गए हैं। इस अचानक हुई बारिश से जहां एक ओर लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली, वहीं तेज हवाओं ने कुछ देर के लिए लोगों के लिए आफत बनी।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment