(हल्द्वानी)हल्द्वानी सर्राफा एसोसिएशन के हेम अध्यक्ष और यज्ञप्रकाश बने महासचिव
- 01-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
हल्द्वानी,01 अक्टूबर (आरएनएस)। हल्द्वानी सर्राफा एसोसिएशन के हेमप्रकाश वर्मा अध्यक्ष और यज्ञ प्रकाश वर्मा दोबारा महासचिव चुने गए हैं। मंगलवार को पिपलेश्वर मंदिर सभागार में हुई संगठन की बैठक में चंद्रकिशोर शर्मा उपाध्यक्ष, मानिक बाबर कोषाध्यक्ष, दिनेश वर्मा सचिव, सज्जन वर्मा, राजू भोसले और सतीश भोला निर्विरोध प्रचार मंत्री चुने गए। तीन साल का कार्यकाल पूरा होने पर संरक्षक नवीन वर्मा और राजेश अग्रवाल के प्रस्ताव पर नई कार्यकारिणी का चुनाव किया गया। इस मौके पर संरक्षक मंडल ने नई कार्यकारिणी से अगले तीन साल की कार्ययोजना बनाने का अनुरोध किया। इस दौरान निर्धारित दामों से कम पर सामान बेच रहे व्यापारियों से ग्राहकों को सचेत रहने के लिए भी कहा गया। कहा कि ऐसा किए जाने पर उत्पाद की गुणवत्ता पर असर पड़ता है। बैठक में उपस्थित सदस्यों ने नए पदाधिकारियों को बधाई दी।
Related Articles
Comments
- No Comments...