(हल्द्वानी) कोटाबाग कॉलेज भवन की छत टपकनी बंद नहीं हुई तो एजेंसी के खिलाफ होगी कार्यवाही

  • 16-Nov-24 12:00 AM

हल्द्वानी, 16 नवम्बर (आरएनएस)। कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने शनिवार को कैंप कार्यालय में लोगों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने कोटाबाग डिग्री कॉलेज भवन की छत टपकने के मामले पर निर्माण एजेंसी को एक माह के भीतर छत की मरम्मत के निर्देश दिए। इस अवधि में छत ठीक नहीं करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी। जन सुनवाई के दौरान राजकीय महाविद्यालय कोटाबाग के प्राचार्य डॉ. नवीन भगत ने बताया कि निर्माण एजेंसी एनपीसीसीएल ने केन्द्र सरकार की रूसा परियोजना के तहत कॉलेज में 69.77 लाख से भवन का निर्माण किया। पहली ही बरसात में कॉलेज भवन की छत टपकने लगी है। मामले को गंभीरता से लेते हुए आयुक्त ने निर्माण एजेंसी एनपीसीसीएल के प्रतिनिधि को निर्देश दिए कि एक माह के भीतर कॉलेज भवन की छत के कार्य को दुरुस्त कर लिया जाए। छत का काम पूरा होने के बाद दो दिन तक छत में पानी भरा जाए, ताकि उसकी गुणवत्ता का अंदाजा लगाया जा सके। कहा कि समय पर कार्य पूरा नहीं होने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जन सुनवाई के दौरान ज्ञानेश्वर कॉलोनी देवलचौड़ निवासियों ने बताया कि कॉलोनी के लोगों के आवागमन के लिए 12 फीट का रास्ता रजिस्ट्री में दर्ज किया गया है। बावजूद इसके उन्हें रास्ता नहीं मिल पाया है। उन्होंने आयुक्त से हस्तक्षेप करते हुए कॉलोनिवासियों को रास्ता दिलाने की मांग की।पीडि़त को एजेंसी से दिलाया नया रिक्शाजन सुनवाई के दौरान गांधीनगर निवासी दिव्यांग पिंटू सागर ने बताया कि उन्होंने सितंबर 2023 में केके एंटरप्राइजेज से ई-रिक्शा खरीदा था। जिसमें शिकायत आने पर फरवरी 2024 में मरम्मत के लिए रिक्शा एजेंसी को दिया गया, लेकिन एजेंसी मालिक ने उनके रिक्शे की मरम्मत करने के बजाए उसे किसी अन्य को बेच दिया। उन्होंने अपने परिवार के भरण पोषण के लिए रिक्शा लिया था। अब उनके आगे परिवार के भरण पोषण का संकट पैदा हो गया है। मामले में आयुक्त ने एजेंसी मालिक को तलब किया। इस दौरान केके इंटरप्राइजेज के मालिक ने अपनी गलती मानते हुए मौके पर पिंटू सागर को नया रिक्शा दिया। जिस पर पिंटू सागर और उनके परिवार ने आयुक्त का आभार व्यक्त किया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment