(हल्द्वानी) राष्ट्रीय खेल का पहला स्वर्ण पदक हल्द्वानी में चमकेगा
- 30-Dec-24 12:00 AM
- 0
- 0
हल्द्वानी, 30 दिसम्बर (आरएनएस)। 38वें राष्ट्रीय खेल का पहला पदक हल्द्वानी में तय होगा। ट्राइथलॉन खेल से पदक विजेताओं का आगाज होगा और पांच दिन में 24 पदक तय हो जाएंगे। जिसमें पहले 6 पदक 38वें राष्ट्रीय खेल के उद्घाटन से एक दिन पहले टाइमिंग के आधार पर तय हो जाएंगे। जबकि उद्घाटन के दिन 12 पदकों पर खिलाडिय़ों की निगाहें रहेंगी। उत्तराखंड के 28 जनवरी से 14 फरवरी तक 38वें राष्ट्रीय खेल आयोजित होने हैं। 28 जनवरी को देहरादून में उद्घाटन होना है। मगर ओलंपिक संघ से जारी शेड्यूल के अनुसार हल्द्वानी में 26 जनवरी से ट्राइथलॉन और शिवपुरी ऋषिकेश में 27 फरवरी से बीच वॉलीबॉल की शुरुआत हो जाएगी। हल्द्वानी में ट्राइथलॉन के पहले दिन 26 को टीम ब्रीफिंग, साइकिल की जांच और रूट आदि के बारे में बताया जाएगा। इसके बाद 27 जनवरी को पहला मेडल इवेंट शुरू होगा। दरअसल ट्राइथलॉन खेल के अंतर्गत में व्यक्तिगत ट्राइथलॉन इवेंट, मिक्स रिले और व्यक्तिगत डुवाथलॉन तीन अलग-अलग मेडल इवेंट आयोजित होते हैं। जिसमें टाइमिंग के अनुसार पदक विजेताओं का फैसला होता है। इसमें 27 जनवरी को पहला इवेंट व्यक्तिगत ट्राइथलॉन होगा। जिसमें पुरुष और महिला वर्ग के मुकाबले होंगे। पहले दिन ही इस इवेंट के विजेता भी तय हो जाएंगे। जिससे पुरुष व महिला वर्ग में 2 स्वर्ण, 2 रजत और 2 कांस्य पदक 27 जनवरी को खिलाडिय़ों को मिलेंगे। जबकि 28 जनवरी को मिक्स रिले मेडल इवेंट होगा, जिसमें महिला व पुरुष खिलाड़ी की टीम होगी। इसके मेडल भी उसी दिन फाइनल होंगे और 4 स्वर्ण, 4 रजत और 4 कांस्य पदकों के लिए जोर आजमाइश रहेगी। 29 जनवरी को एक दिन ब्रीफिंग होगी, जबकि अंतिम मेडल इवेंट व्यक्तिगत डुवाथलॉन 30 को होगा। जिसमें 6 पदक बंटेंगे।
Related Articles
Comments
- No Comments...