(हल्द्वानी)17 से 22 तक चलेंगे फुटबॉल टूर्नामेंट

  • 13-Oct-23 12:00 AM

हल्द्वानी13 अक्टूबर । आठवें देवदास शर्मा मैमोरियल इंटर स्कूल बॉयज फुटबॉल टूर्नामेंट एवं द्वितीय कलावती शर्मा मैमोरियल बालिका फुटबॉल टूर्नामेंट का आगाज 17 अक्तूबर से होगा। आरटीओ रोड लालपुर नायक स्थित शिवालिक इंटरनेशनल स्कूल में खेले जाने वाले दोनों टूर्नामेंट 22 अक्तूबर तक चलेंगे। स्कूल के चेयरमैन रमेश शर्मा, डायरेक्टर वीके शर्मा, ट्रस्ट के सचिव दिनेश कोठारी और अनंतनीर शर्मा ने बताया कि बालक वर्ग में 20 टीमें व बालिका वर्ग में 6 टीमें भाग लेंगी। विजेता टीम को 11000 एवं उपविजेता टीम को 5100 का नगद पुरस्कार दिया जाएगा। बालिका वर्ग में शिवालिक इंटरनेशनल स्कूल, आर्यमान विक्रम बिड़ला स्कूल, सेंट थैरेसा, सेंट लॉरेंस, हरीश पंवार मैमोरियल स्कूल, निर्मला कॉन्वेंट काठगोदाम की टीमें प्रतिभाग करेंगीं।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment