शेयर बाजार ने की फ्लैट शुरुआत, मामूली बढ़त के साथ खुले सेंसेक्स और निफ्टी
- 07-Feb-25 08:03 AM
- 0 likes
अपनी भाषा में समाचार चुनने की स्वतंत्रता देश की श्रेष्ठतम समाचार एजेंसी
हल्द्वानी,17 अक्टूबर (आरएनएस)। मंगलवार को भगवान वाल्मीकि शोभायात्रा समिति के पदाधिकारी ने समिति के अध्यक्ष शुभम उत्तम के नेतृत्व में कोतवाली में तैनात वरिष्ठ उपनिरीक्षक मौ0 युनूस से मुलाकात की गई । 28 अक्टूबर को शहर में निकलने वाली भव्य शोभायात्रा के विषय पर चर्चा की गई । समिति के पदाधिकारीयों द्वारा शोभायात्रा में सुरक्षा की दृष्टिकोण से पर्याप्त पुलिस बल लगवाने को कहा। शासन प्रशासन का पूर्ण सहयोग करने का भी आश्वासन दिया गया । इस दौरान उपाध्यक्ष राजकुमार रौनी , महामंत्री प्रिंस कुमार व गौरव कुमार ,झाँकी सयोंजक सुजल उत्तम , व कोषाध्यक्ष राजीव चौधरी मौजूद रहे ।
© Copyright | All Right Reserved At DigitalBuddies