(हल्द्वानी)30 बच्चों ने हासिल की कराटे बेल्ट
- 03-Dec-23 12:00 AM
- 0
- 0
हल्द्वानी,03 दिसंबर (आरएनएस)। वॉरियर्स मार्शल आर्ट एकेडमी की ओर से दीप्ति पब्लिक स्कूल कुसुमखेड़ा में रविवार को एक दिवसीय कराटे बेल्ट परीक्षा का आयोजन किया गया। जिसमें करीब 30 बच्चों ने प्रतिभाग किया। जिसमें अन्वी भट्ट, सान्वी भट्ट, अदन्या जोशी, सृष्टि थापा, योगेश उप्रेती, कार्तिक डोगरा, वैभव शर्मा, भावेश ने यॅलो बेल्ट, प्रियांशु नेगी ने ऑरेंज, भास्कर गौड़, विजय मौर्या, वैभव कांडपाल, सारिका मेहरा ने ब्लू, श्रेया मेहरा, मीनाक्षी बिष्ट ने ग्रीन, गौरव डोगरा ने पर्पल, खुशी पचवारी, यश गुरुरानी, खुशी धामी ने ब्राउन और एवं सामर्थ मिश्रा, हर्षित नेगी ने ब्लैक बेल्ट हासिल की। आर्ट कोच सौरभ गौड़, सौरभ, हरेन्दर मेहता व विद्यालय प्रबंधन ने छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दीं।
Related Articles
Comments
- No Comments...