
( एमसीबी ) स्वच्छता पखवाड़ा के तहत भरतपुर में दिया गया स्वच्छता और जागरूकता का संदेश
- 19-Sep-25 01:36 AM
- 0
- 0
सुरेश मिनोचा
एमसीबी/ 19 सितबंर (आरएनएस )। विकासखंड भरतपुर में आज स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत भव्य सामूहिक स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। इस अभियान में जनप्रतिनिधियों से लेकर विद्यालयों के छात्र-छात्राओं तक सभी ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और स्वच्छता का संदेश जन-जन तक पहुँचाया। कार्यक्रम में एकलव्य विद्यालय जमथान के छात्र-छात्राओं, स्काउट-गाइड के बच्चों के साथ-साथ जनपद पंचायत अध्यक्ष माया प्रताप, उपाध्यक्ष हीरा लाल मौर्य, नगर पंचायत अध्यक्ष कौशल पटेल, नगर पंचायत उपाध्यक्ष निलेश मिश्रा, मंडल अध्यक्ष पवन शुक्ला, नरेश यादव, विकासखंड शिक्षा अधिकारी मो. इस्माइल खान, मंडल संयोजक संजय पटेल, प्राचार्य राजेश शर्मा, सच्चिदानंद साहू, स्काउट प्रभारी उपेन्द्र सिंह, शिक्षिका रश्मि रानी गुप्ता, संकुल समन्वयक, शिक्षक एवं एकलव्य विद्यालय के समस्त शिक्षकों और बच्चों ने सक्रिय भागीदारी कर स्वच्छता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखाई। इस अभियान के अंतर्गत स्टेडियम जनकपुर, तहसील कार्यालय भरतपुर, विकास खंड शिक्षा कार्यालय भरतपुर और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भरतपुर के परिसर में व्यापक साफ-सफाई की गई। प्रतिभागियों ने झाड़ू लगाकर, कचरा उठाकर और परिसर को स्वच्छ बनाकर यह संदेश दिया कि सामूहिक प्रयास से ही स्वच्छ समाज और स्वस्थ जनकपुर का निर्माण संभव है। इस अवसर पर वक्ताओं ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छता केवल एक आदत ही नहीं बल्कि जीवनशैली है और यह स्वस्थ जीवन का आधार है। बच्चों में स्वच्छता के महत्व को रेखांकित करते हुए उन्हें अपने घर, विद्यालय और आसपास की सफाई बनाए रखने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने इस पहल को सराहते हुए कहा कि यदि प्रत्येक नागरिक अपने स्तर पर सफाई की जिम्मेदारी उठाए तो समाज में सकारात्मक परिवर्तन निश्चित रूप से दिखाई देगा। वहीं स्काउट-गाइड के बच्चों और एकलव्य विद्यालय के छात्र-छात्राओं के उत्साह ने अभियान को और अधिक प्रभावशाली बना दिया। पूरे परिसर में स्वच्छ जनकपुर, स्वस्थ जनकपुर के नारों के साथ गूंजते माहौल ने यह स्पष्ट कर दिया कि भरतपुर की जनता और नई पीढ़ी स्वच्छता आंदोलन को जनांदोलन का स्वरूप देने के लिए पूरी तरह तैयार है। यह अभियान न केवल स्वच्छता की दृष्टि से महत्वपूर्ण रहा, बल्कि सामाजिक एकता, सामूहिकता और जिम्मेदारी की भावना को भी उजागर करने वाला रहा।
Related Articles
Comments
- No Comments...