
( जगदलपुर) माओवादियों के शांति वार्ता के संकेत से हलचल, स्विट्जरलैंड से जुड़ा मिला पत्र का स्रोत
- 19-Sep-25 01:58 AM
- 0
- 0
जगदलपुर :- 19 सितबंर (आरएनएस )। बस्तर में माओवादियों द्वारा हाल ही में जारी किए गए पत्र ने क्षेत्र ही नहीं, बल्कि देशभर में हलचल मचा दी है। पुलिस ने पत्र की जांच शुरू कर दी है और प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि पत्र का आईपी एड्रेस स्विट्जरलैंड से जुड़ा हुआ है, जिससे अब इस मामले में अंतरराष्ट्रीय संबंधों की भी जांच की जा रही है।पत्र में माओवादी संगठन के केंद्रीय प्रवक्ता अभय ने शांति वार्ता की पेशकश करते हुए कहा है कि संगठन हथियार छोडऩे को तैयार है। हालांकि, उन्होंने इसके लिए एक माह का समय मांगा है ताकि बिखरे हुए सदस्यों को एकत्र कर सभी की सहमति प्राप्त की जा सके।इसी के साथ पोलित ब्यूरो के सदस्य सोनू उर्फ वेणुगोपाल का एक और पत्र सामने आया है, जिसमें उन्होंने जनता से माफी मांगते हुए यह स्वीकार किय है कि संगठन अपने घोषित उद्देश्यों को हासिल करने में असफल रहा है। उन्होंने कहा कि अब समय है कि माओवादी शांति की राह अपनाएं।इस पहल का स्वागत करते हुए आत्मसमर्पित नक्सली बदरन्ना ने कहा कि यदि माओवादी वाकई में हथियार छोड़ते हैं और मुख्यधारा से जुड़ते हैं, तो यह भारतीय लोकतंत्र के लिए एक बड़ी सफलता होगी। हालांकि उन्होंने यह भी माना कि कई नक्सलियों के परिवार अभी भी मानसिक द्वंद्व में हैं, क्योंकि संघर्ष के दौरान उन्होंने अपने परिजन खोए हैं। बदरन्ना ने यह भी बताया कि माओवादी अपनी पहचान और लोकेशन छिपाने के लिए अक्सर आईपी एड्रेस बदलते रहते हैं।विशेषज्ञों के अनुसार, यह परिवर्तन सुरक्षा बलों की सख्त और रणनीतिक कार्रवाइयों का परिणाम है। पिछले कुछ महीनों में करीब 400 माओवादी मारे जा चुके हैं, जिनमें कई बड़े नेता भी शामिल हैं। इससे संगठन की कमर टूट चुकी है।गौरतलब है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मार्च 2026 तक देश को नक्सलवाद से मुक्त करने का लक्ष्य तय किया था। लेकिन मौजूदा हालात को देखते हुए माना जा रहा है कि सरकार यह लक्ष्य तय समय से पहले ही हासिल कर सकती है।

)
Related Articles
Comments
- No Comments...