( जगदलपुर ) तलवार लहरा कर गुंडागर्दी करने वाले तीन आरोपीयों को बस्तर पुलिस ने किया गिरफ्तार

  • 18-Sep-25 02:31 AM

बोधघाट थाना क्षेत्र का हैं मामला
तीन आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायलय में किया गया पेश
जगदलपुर  18 सितबंर (आरएनएस )।   पुलिस अधीक्षक, शलभ कुमार सिन्हा के नेतृत्व मेें बस्तर पुलिस के द्वारा अपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में बहादुरगुडा लल्लन किराना स्टोर के पास में  तलवार लहराकर आम लोगो को डरा धमका कर गुंडा गर्दी  करने वाले तीन युवक को गिरफ्तार करने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है।    ज्ञात हो कि थाना बोधघाट में मुखबिर सूचना मिला कि तीन व्यक्ति बहादुरगुडा लल्लन किराना स्टोर के पास तलवार लहराकर आम लोगो को डरा धमका कर गुंडा गर्दी कर रहे है कि सूचना पर तत्काल पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के ये में अति. पुलिस अधीक्षक  माहेश्वर नाग के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक  सुमित कुमार डी धोत्रे के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बोधघाट लीलाधर राठौर के नेतृत्व में तत्काल कार्यवाही हेतु टीम तैयार किया गया, उक्त टीम के द्वारा मौक़े में जाकर उक्त तीनों आरोपियों को मौक़े में चाकू लहराकर गुंडा गर्दी करते पाए जाने से उक्त तीनों आरोपियों के कब्जे से 03 नग धारदार चाकू को जप्त  करते हुए उपरोक्त तीनों आरोपी को गिरफ्तार कर  आज दिनांक 18.09.25 न्यायिक रिमांड हेतु  माननीय न्यायालय पेश कर जेल  भेजा गया है।  महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी-
निरीक्षक     - लीलाधर राठौर
उ. नि. - ललित सिंह नाग, लोकेश्वर नाग
प्र.आर.     - मयाराम कश्यप
आरक्षक     - होरी लाल आर्मो, कामदेव दर्रो।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment