( जशपुरनगर) बिहान योजना की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक का हुआ आयोजन

  • 25-Sep-25 01:53 AM

   जशपुरनगर 25 सितंबर (आरएनएस )।   मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभिषेक कुमार की अध्यक्षता में विगत दिवस जिला पंचायत सभागार जशपुर में बिहान योजना अंतर्गत जिला स्तरीय समीक्षा बैठक संपन्न हुई। जिसमें  राज्य स्तर से एएसपीएम एफआई श्री संतोष कुमार शर्मा ने बिहान अंतर्गत कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गयी।  समीक्षा बैठक में जिले के सभी 8 विकासखंड से बैंक शाखा प्रबंधक, बी पी एम एस, एरिया कोऑर्डिनेटर सहित 125 प्रतिभागियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। बैठक के दौरान बिहान योजना की अवधारणा, स्व सहायता समूह क्रेडिट लिंकेज, लोन टिकट साइज, एंटरप्राइज फाइनेंस, बीसी सखी मॉडल, बीमा योजनाएँ तथा एनपीए निराकरण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई। समीक्षा बैठक में जिले के लीड बैंक अधिकारी वाल्टर भेंगरा ने मुद्रा लोन एवं बैंक लिंकेज के जमा प्रकरण को जल्द से जल्द भुगतान करने हेतु रणनीति पर गहन चर्चा की ।   जिला पंचायत सीईओ अभिषेक कुमार ने सभी बिहान के कर्मचारियों एवं बैंक प्रबंधकों को समयबद्ध तरीके से लक्ष्य प्राप्त करने एवं उपलब्धियों को सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किया। समीक्षा बैठक का मुख्य उद्देश्य बैंक एवं बिहान कर्मचारियों से संबंधित वित्तीय पहलुओं की गहन जानकारी उपलब्ध कराना था, जिससे वे अपने कार्यक्षेत्र में और अधिक प्रभावी एवं परिणामदायी ढंग से कार्य कर सकें।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment