( धमतरी ) ग्राम नवागांव कडेल में भाई दूज का पर्व बड़े ही धूमधाम व हरसउल्लास के साथ मनाया गया
- 23-Oct-25 02:27 AM
- 0
- 0
भाई बहन के पवित्र रिश्ता को संस्कारों में सम्मान से निभाया गया
धमतरी 23 अक्टूबर (आरएनएस)। दीपावली के दूसरे दिन ग्राम नवागांव कंडेल में भाई दूज का पर्व बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। पूरे ग्राम नवागांव में सभी बहनों ने अपने भाइयों की पूजा अर्चना किया एवं उनके स्वास्थ्य व दीर्घायु की कामना की गई ।ग्राम नवागांव के वरिष्ठ नागरिक मनराखन लाल साहू ग्राम पटेल के परिवार दीपावली व भाई दूज में एक साथ अपने पैतृक ग्राम नवागांव में उपस्थित होकर पूरे विधि विधान व संस्कारों के साथ भाई दूज का पर्व बहनों के साथ मनाया गया। भाई जितेंद्र साहू, प्रतीक साहू ,कुशाग्र साहू को बहन हर्षिता, पूर्वा ,निधि, रीतिका, कनिष्का, योग्यसा, ने गुलाल तिलक व श्री फल देकर तथा मिठाई खिलाकर व उपहार देकर भाइयों का सम्मान किया। वहीं भाई डॉ. रूपनारायण राजू साहू को बहन अनु कुमारी, मधु साहू, मंजूषा साहू ,सवितांजलि व रेखा साहू तथा भाई परमेश्वर कुलेश्वर गणेश प्रसाद साहू बलेश राकेश साहू को बहन प्राची साहू ने पूजा अर्चन कर गुलाल तिलक लगाया ।व श्रीफल भेंट कर मिठाई खिलाकर आशीर्वाद लिया। भाई बहनों का यह अद्वितीय प्रेम व स्नेह देखकर सभी बड़े बुजुर्गों ने आशीर्वाद दिया ।व ईश्वर से कामना किया कि भाई बहन का यह अटूट प्रेम सदैव बना रहे व एक दूसरे के सुख-दुख में सदैव साथ निभाते रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...

