
( सुकमा)दूरस्थ अंचलों तक पहुँची स्वास्थ्य सेवाएँ
- 22-Sep-25 12:49 PM
- 0
- 0
रायगुड़ा गांव के मरीजों का किया गया मोतियाबिंद ऑपरेशन
जिला प्रशासन की पहल से नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में भी उपचार संभव
सुकमा/ 22 सितबंर (आरएनएस )। कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव के निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग ने स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने और अंतिम छोर तक पहुँचाने के लिए ठोस कदम उठाए हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.के. सिंह के नेतृत्व में दूरस्थ, पहुंचविहीन एवं नक्सल प्रभावित गांवों तक स्वास्थ्य सुविधाएँ लगातार पहुँचाई जा रही हैं।स्वास्थ्य केंद्रों में मरीजों को गुणवत्तापूर्ण उपचार दिया जा रहा है और गंभीर मरीजों को जिला अस्पताल भेजकर उच्च स्तरीय चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।इसी क्रम में कोंटा विकासखंड के घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र पुवर्ती से आगे ग्राम पंचायत रायगुड़ा में मोतियाबिंद से पीडि़त मरीजों की पहचान करने जिला प्रशासन ने विशेष वाहन से स्वास्थ्य विभाग की टीम को भेजा। रायगुड़ा से आए मोतियाबिंद के मरीजों का जिला अस्पताल में सफल ऑपरेशन कर सुरक्षित रूप से घर पहुँचाया गया।जिला प्रशासन ने स्पष्ट संदेश दिया है कि स्वास्थ्य सेवाओं से कोई भी नागरिक वंचित नहीं रहेगा। ग्रामीणों ने भी प्रशासन की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि अब दूरस्थ इलाकों में भी स्वास्थ्य सेवाएँ समय पर उपलब्ध हो रही हैं
Related Articles
Comments
- No Comments...