( सुकमा)सांसद खेल महोत्सव 2025
- 18-Sep-25 12:48 PM
- 0
- 0
सुकमा में खेलों का महाकुंभ, हर वर्ग के लिए मिलेगा मंच र
ऑनलाइन पंजीयन की अंतिम तिथि 20 सितंबर
सुकमा 18 सितंबर (आरएनएस)। जिले में युवाओं के उत्साह और खेल प्रतिभाओं को नई उड़ान देने के लिए सांसद खेल महोत्सव 2025 का आगाज होने जा रहा है। "फिट युवा – विकसित भारत" थीम पर आधारित यह आयोजन खेल भावना, अनुशासन, टीम वर्क और सामाजिक समरसता को मजबूती देने का बड़ा अवसर बनेगा।महोत्सव की शुरुआत सेक्टर स्तर से होगी और इसका आयोजन लोकसभा स्तर तक किया जाएगा। प्रतियोगिताओं में फुटबॉल, क्रिकेट, कबड्डी, खो-खो, वॉलीबॉल, एथलेटिक्स जैसे लोकप्रिय खेलों के साथ-साथ स्थानीय खेलों को भी शामिल किया गया है।वशेष रूप से वरिष्ठ नागरिकों के लिए कुर्सी दौड़ तथा दिव्यांगजनों के लिए संगीत बॉल पास जैसी प्रतियोगिताएँ रखी गई हैं, जिससे हर आयु और वर्ग के लोग अपनी प्रतिभा दिखा सकें। प्रतियोगिताएँ तीन आयु वर्गों – 08 से 18 वर्ष, 19 से 40 वर्ष तथा 40 वर्ष से अधिक वर्ग में होंगी। खिलाडिय़ों के लिए ऑनलाइन पंजीयन 20 सितम्बर 2025 तक वेबसाइट 222.ह्यड्डठ्ठह्यड्डस्रद्मद्धद्गद्यद्वड्डद्धशह्लह्यड्ड1.द्बठ्ठ अथवा फिट इंडिया ऐप पर उपलब्ध है।कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव ने जिलेवासियों से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर इस आयोजन को सफल बनाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि यह महोत्सव न केवल खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करेगा, बल्कि स्वस्थ, अनुशासित और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित हो
Related Articles
Comments
- No Comments...