( सुकमा )सेवा पखवाड़ा 2025 के तहत कोण्टा महाविद्यालय में स्वच्छता अभियान

  • 21-Sep-25 01:08 AM

 सुकमा 21 सितबंर (आरएनएस )। आयुक्त, उच्च शिक्षा संचालनालय, इन्द्रावती भवन, नवा रायपुर के निर्देशानुसार शासकीय नवीन महाविद्यालय, कोण्टा में आज 20 सितम्बर 2025 को ेवा पखवाड़ा 2025के अंतर्गत स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया।इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने न केवल कॉलेज परिसर, बल्कि आसपास के क्षेत्रों में भी स्वच्छता अभियान चलाकर समाज में स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। विद्यार्थियों को जल, वायु एवं मृदा प्रदूषण, प्लास्टिक और रासायनिक कचरे से होने वाले पर्यावरणीय नुकसान के बारे में जागरूक किया गया।कार्यक्रम में प्रो. शशिकान्त ध्रुवे (कार्यक्रम अधिकारी, रासेयो), प्रो. दुष्यंत कुमार, अतिथि व्याख्याता मुकेश कुमार पटेल, रोहित कुमार जांगड़े, मोहनीश बघेल, अश्वनी कुमार लहरे, चांदनी मरकाम और रोहिणी चौरे सहित सभी संकाय सदस्य एवं छात्र-छात्राएँ शामिल हुए।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment