( सुकमा )हड़ताल पर अड़े एनएचएम कर्मियों पर सख्ती
- 19-Sep-25 02:37 AM
- 0
- 0
291 कर्मचारियों को सेवा समाप्ति का नोटिस जारी
सुकमा/ सितबंर (आरएनएस )। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरके सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के संविदा कर्मचारियों की मांगों पर 13 सितम्बर 2025 को आयोजित कार्यकारिणी समिति की बैठक में सहानुभूतिपूर्वक विचार कर सकारात्मक समाधान किया गया। बावजूद इसके, अनेक कर्मचारी अनाधिकृत रूप से कार्य से अनुपस्थित रहे, जिससे आमजन को स्वास्थ्य सेवाओं में गंभीर बाधा उत्पन्न हुई।प्रशासन ने बार-बार निर्देश दिए कि कर्मचारी हड़ताल समाप्त कर कार्य पर उपस्थित हों, इसके लिए 29 अगस्त एवं 16 सितम्बर को स्पष्ट आदेश जारी किए गए। लेकिन अनुपस्थित कर्मचारियों ने न तो कार्यालय में उपस्थिति दर्ज कराई और न ही नोटिस का जवाब दिया।इस स्थिति को गंभीरता से लेते हुए, जिला प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए बताया कि जिले में कार्यरत कुल 295 एनएचएम कर्मियों में से केवल 4 ने ज्वाइनिंग दी, शेष 291 कर्मचारियों को सेवा समाप्ति संबंधी नोटिस जारी किया गया है। छत्तीसगढ़ शासन लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, नवा रायपुर के निर्देशानुसार यह कार्रवाई एनएचएम मानव संसाधन नीति 2018 के तहत की जा रही है।जारी नोटिस के अनुसार, आदेश की तिथि से एक माह पूर्ण होने के बाद अनुपस्थित कर्मचारियों की सेवा स्वमेव समाप्त मानी जाएगी। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि यह कदम जनहित में स्वास्थ्य सेवाओं को सुचारु रखने एवं लोक सेवकों की जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है।
Related Articles
Comments
- No Comments...