( सूरजपुर )जिला स्तरीय स्वच्छता ही सेवा 2025 का किया गया शुभारंभ

  • 17-Sep-25 02:07 AM

स्वच्छ भारत मिशन योजना अंतर्गत 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा अभियान का किया जाएगा आयोजन
सूरजपुर/17 सितंबर (आरएनएस ) कलेक्टर एस जयवर्धन के मार्गदर्शन एवं निर्देशानुसार स्वच्छता ही सेवा 2025 अभियान के अंतर्गत आज जिला स्तरीय स्वच्छता ही सेवा 2025 का शुभारंभ किया गया । आज से जिले के सभी नगरीय निकाय में स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जो 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक  आयोजित किया जाएगा।आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जन्म दिवस  के अवसर पर नगर पालिका सूरजपुर द्वारा स्वच्छता ही सेवा 2025 अभियान के तहत विभिन्न आयोजन किये गए जिसमे प्रेमनगर विधायक भूलन सिंह मरावी , नगर पालिका परिषद् सूरजपुर के उपाध्यक्ष शैलेश अग्रवाल, बाबूलाल अग्रवाल, मुरली मनोहर सोनी, अजय अग्रवाल, प्रमोद तायल, शशिकांत गर्ग,  शशिकिरण, सरोज साहू,  देवमुनिया साहू सहित अन्य  गणमान्य नागरिक द्वारा वार्ड क्रमांक 07 में नगर चौपाटी में श्रमदान किया गया एवं नगर पालिका परिषद अध्यक्ष कुसुमलता रजवाड़े एवं अन्य पार्षदगणों द्वारा , ष्स्वच्छता ही सेवा-2025ष् अभियान का शुभारंभ कचरा वाहनों को हरी झंड़ी दिखा कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया, साथ ही सभी स्वच्छता दीदियों तथा कमांडो का स्वास्थ परीक्षण किया गया। मुख्या नगर पालिका अधिकारी प्रभाकर शुक्ला एवं जिला समन्वयक अजय वर्मा ने बताया कि स्वच्छता ही सेवा-2025Ó अभियान  के तहत आगामी दिवसो में स्कूलों में स्वच्छता रंगोली का आयोजन, वृक्षारोपण, तालाबों कि सफाई, सामुदायिक / सार्वजानिक शौचालयों  कि सफाई, स्वक्षता लक्षित इकाई में आम नागरिको द्वारा श्रमदान आदि का आयोजन किये जायेगा

 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment