
( जगदलपुर ) छह जुआरी गिरफ्तार
- 18-Sep-25 02:06 AM
- 0
- 0
जगदलपुर18 सितबंर (आरएनएस )। पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के नेतृत्व मेें बस्तर पुलिस द्वारा अपराधी तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्रवाई किया जा रही है। इसी कड़ी में जुआ खेल रहे 6 जुआरियों को पकड़ा गया और उन पर कार्रवाई की गई। बोधघाट थाना पुलिस ने अडावाल में बरगद पेड़ एवं आरटीओ ऑफिस के पास छापा मारकर 6 जुआरियों को पकड़ा। आरोपियों के कब्जे एवं फड़ से 19 हजार 250 रुपए नगदी और ताश के 52 पत्ते की दो गड्डियां जप्त की गईं। आरोपियों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। पुलिस टीम में निरीक्षक लीलाधर राठौर, उप निरीक्षक ललित सिंह नाग, लोकेश्वर नाग, एएसआई सतीश श्रीवास्तव, प्रधान आरक्षक पवन श्रीवास्तव, आरक्षक होरीलाल आर्मो, कामदेव दर्रो, युवराज, थानेंद्र सिन्हा, विजय तिर्की, अजित सरकारशामिल थे।
Related Articles
Comments
- No Comments...