(जगदलपुर) हर गाँव में अब दिखेगी विकास की नई पहचान : किरण देव

  • 27-Oct-25 12:35 PM

0 सीआरपीएफ 80 बटालियन के द्वारा चांदामेटा में ग्रामवासियों को दिया टेंट सामग्री।
 केशव सल्होत्रा 
जगदलपुर  27 अक्टूबर (आरएनएस)।  भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक किरण देव ने जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतिम छोर पर स्थित ग्राम चांदामेटा, मुण्डागढ़ एवं कोलेंग में आयोजित कार्यक्रम में 02 करोड़ 36 लाख की लागत से कई विकास कार्यों की सौगात दी। आज सोमवार को आयोजित कार्यक्रम ग्रामीण अधोसंरचना को सुदृढ़ करने और जनसुविधाओं के विस्तार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र के चांदामेटा मुण्डागढ़ एवं कोलेंग पहुंचे विधायक का जगह जगह जोरदार क्षेत्र की जनता ने पारंपरिक रूप से स्वागत एवं अभिनंदन किया। वहीं धुरवा नाचा दल के द्वारा अपने विधायक का स्वागत करते कार्यक्रम स्थल पहुंचे। आज आयोजित लोकार्पण कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सीएम मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व वाली 'सुशासन की सरकारÓ में मातृशक्ति को विशेष सम्मान मिला है, और अब हर गाँव में विकास की नई पहचान बनेगी। ग्रामवासियों के मांग के अनुरूप चांदामेटा में 02 किलोमीटर सड़क निर्माण की घोषणा किया। जल्द ही सड़क निर्माण कार्य शुरू किया जायेगा ?इन महत्वपूर्ण विकास कार्यों के तहत, ग्राम पंचायत ांदामेटा में सामुदायिक भवन का लोकार्पण लागत 10 लाख, प्राथमिक शाला भवन 20 लाख, आंगनबाड़ी भवन 11.69 लाख रुपए व अन्य कार्यो का लोकार्पण किया गया। वहीं मुण्डागढ़ पंचायत में प्राथमिक शाला भवन निर्माण का लागत 15 लाख का लोकार्पण किया गया। वहीं कोलेंग पंचायत में आडिटोरियम हाल लागत 19.65 लाख , बाजार शेड 20 लाख , आंगनबाड़ी भवन 11.70 लाख, महतारी सदन 25 लाख, सामुदायिक भवन निर्माण 12 लाख एवं पंचायत क्षेत्र में विभिन्न सी सी सडक निर्माण, पुलिया निर्माण,किचन शेड,बाऊण्डीवाल , एवं बोर खनन एवं अन्य मूलभूत विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन किया गया।भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक श्री किरण देव ने स्पष्ट किया कि, "महतारी सदन केवल एक भवन नहीं है, बल्कि यह महिलाओं के सामाजिक, आर्थिक और नेतृत्व सशक्तिकरण का केंद्र बनेगा।" उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की प्राथमिकता है कि ग्रामीण अंचलों में बुनियादी सुविधाओं का विस्तार हो और जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र में विकास की रफ़्तार अब और तेज़ होगी। वहीं भाजपा जिलाध्यक्ष वेदप्रकाश पांडे ने कहा भाजपा सरकार के नेतृत्व में जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र व छत्तीसगढ़ राज्य में चौमुखी विकास कार्य हो रहे हैं। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक के नेतृत्व में विधानसभा क्षेत्र में जनता के मांग के अनुरूप विकास कार्य लगातार हो रहे हैं। इस अवसर पर विद्याशरण तिवारी , गोविंद ईनाणी, जनपद अध्यक्ष श्रीमती मानकदई कश्यप, उपाध्यक्ष हरिप्रसाद,दरभा मंडल अध्यक्ष देवीप्रसाद बेंजाम, गागराराम नाग,संतोष बधेल लखीं धरबधेल,अमल बैस,संरपंच सुखमन नाग,लालूराम,अनंतराम,सीईओ वीरेंद्र बहादुर,डीईओ बलिराम बधेल,बीईओ जगदीश पात्र,सीआरपीएफ के पंकज,तथा अन्य जनप्रतिनिधिगण, विभिन्न विभागों के अधिकारी,कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment