(जगदलपुर।) शिक्षकों को मर्यादा सिखाने वाला जेडी खुद भूल गए मर्यादा!

  • 15-Oct-25 12:44 PM

= जींस पैंट पहनकर पहुंचे शिक्षक को अपमानित कर चेंबर से भगाया =
= संयुक्त संचालक के व्यवहार से पूरे संभाग के शिक्षकों में उपजा आक्रोश = 
= स्पष्टीकरण देने गए शिक्षक को दुत्कार कर निकाल दिया चैंबर से = 
= जेडी ने कहा- मेरे ऑफिस में जींस पैंट नहीं चलता =
= उन्हीं के दफ्तर के सभी कर्मचारी पहनते हैं जींस =
-अर्जुन झा-
जगदलपुर। 15 अक्टूबर (आरएनएस)।  बस्तर संभाग में पदस्थ संयुक्त संचालक (शिक्षा) इन दिनों प्रदेश के शिक्षा जगत सहित सोशल मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया में सुर्खियां बने हुए हैं। आरोप है कि जॉइंट डायरेक्टर द्वारा शिक्षक शिक्षिकाओं को सार्वजनिक तौर पर धमकाने, डेल में बीएड डीएड-बीएड के तर्ज पर लेस नप्लान, पूर्वज्ञान, कक्षा कार्य, गृहकार्य के लिए, मध्यान्ह भोजन के नाम पर सीधे निलंबित कर देने और अपने कार्यालय में पहुंचे एक शिक्षक के साथ एक बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय व्यवहार करने के गंभीर आरोप लगे हैं। उन पर शिक्षकों की गरिमा को आहत करने, संकीर्ण मानसिकता और तानाशाही का परिचय देने के भी आरोप लगे हैं।   मिली जानकारी के अनुसार माध्यमिक शाला मचली के आदिवासी शिक्षक प्रकाश नेताम जब अपना स्पष्टीकरण देने संयुक्त संचालक कार्यालय पहुंचे, तो वे शालीन सफेद शर्ट और काले जींस पैंट पहने हुए थे।शिक्षक प्रकाश नेताम साफ सुथरे, साधारण और मर्यादित पहनावे में थे, लेकिन संयुक्त संचालक की दृष्टि काम से ज़्यादा शिक्षक के पहनावे पर थी । संयुक्त संचालक, जिन्हें शिक्षक का स्पष्टीकरण सुनना था, उन्होंने शिक्षक के पहनावे पर आपत्ति और कड़ी नाराजगी जताई। फिर यह कहते हुए शिक्षक श्री नेताम को कार्यालय से बाहर निकाल दिया कि "मेरे ऑफिस में जींस पैंट नहीं चलता। जबकि उसी कार्यालय के अधिकांश अधिकारी कर्मचारी जींस पहनते हैं, जिनके साथ उन्होंने आफिस में फोटो भी खिंचवाई है। सवाल उठ रहा है कि क्या अब सरकारी कार्यालयों में योग्यता से ज़्यादा यूनिफॉर्म की जांच होगी? शिक्षकों के प्रति अपमान जनक टिप्पणी एवं अशोभनीय व्यवहार को लेकर शिक्षक सांझा मंच के बैनर तले विभिन्न शिक्षक संगठनों ने विरोध का बिगुल फूंक दिया है। केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम को संयुक्त संचालक (शिक्षा) बस्तर संभाग के खिलाफ कार्रवाई करने एवं उन्हें हटाने की मांग को लेकर  बड़ी संख्या में संगठन पदाधिकारियों ने ज्ञापन सौंपा। भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष सेवक राम नेताम को भी कोंडागांव प्रवास के दौरान मंच के जिला पदाधिकारियों ने मुलाकात कर जेडी के आंतक एवं सोशल मीडिया में शिक्षकों कको अपमानित करने के पोस्ट की जानकारी देते हुए तत्काल कार्रवाई की मांग की। शासन प्रशासन द्वारा दीपावली अवकाश तक कार्रवाई नहीं होने की स्थिति में संभाग सहित प्रदेश स्तर पर बड़ा आंदोलन एकजुट होकर करेंगे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment