
(जशपुर)चोरी की बुलेट मोटर सायकल के साथ पकड़ा गया चोर भुवन सिंह, भेजा गया जेल
- 05-Oct-25 01:09 AM
- 1
- 0
जशपुर।
जशपुर 05 अक्टूबर(आरएनएस)।थाना पत्थलगांव क्षेत्रांतर्गत एक बुलेट मोटर सायकल चोरी के मामले पुलिस को चोरी की मोटर सायकल सहित, चोर को पकडऩे में सफलता मिली है, जिसका संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 21.07.25 को पत्थलगांव निवासी प्रार्थी विनोद रोहिला ने थाना पत्थलगांव में रिपोर्ट लिखाई थी कि उसका बस स्टैंड पत्थलगांव में शू वल्र्ड नाम की दुकान है, दिनांक 19.07.25 को रात्रि लगभग 08.300 बजे वह अपने दुकान बंद कर, दुकान के सामने आप अपनी रॉयल इनफील्ड बुलेट ोटर सायकल क्रमांक ष्टत्र13्रङ्घ1810 को दुकान के सामने खड़ा कर, अपने घर के अंदर चला गया, रात्रि खाना खाने के बाद लगभग 10.00 बजे, वह बाहर निकल कर देखा था, तब उसकी मोटर साइकल, दुकान के सामने खड़ी थी, परंतु दूसरे दिन दिनांक 20.07.25 की सुबह प्रार्थी जब दुकान के पास जाकर देखा तो पाया कि उसकी बुलेट मोटर ायकल वहां नहीं थी, आस पास , पता साजी किए, कहीं पता नहीं चला, उसे किसी व्यक्ति के द्वारा चोरी कर ले जाया गया था। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना पत्थलगांव में बी एन एस की धारा 03(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया था व पुलिस आरोपी की पता साजी में लगी हुई थी, कि इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली किथाना सीतापुर क्षेत्रांतर्गत ग्राम भूसु का रहने वाला संदिग्ध आरोपी भुवन सिंह, उक्त चोरी की बुलेट मोटर सायकल में घूमता हुआ देखा गया है। जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के दिशा निर्देश पर थाना पत्थलगांव से पुलिस टीम, ग्राम भूसु जाकर आरोपी के घर से, चोरी की बुलेट मोटर सायकल को बरामद कर, आरोपी भुवन सिंह को हिरासत में लेकर वापस लाया गया।?? पुलिस की पूछताछ पर आरोपी भुवन सिंह के द्वारा अपराध स्वीकार करने व प्रयाप्त सबूत पाए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। ?? मामले की कार्यवाही में थाना प्रभारी पत्थलगांव निरीक्षक विनीत कुमार पांडे , प्रधान आरक्षक मिथलेश यादव व आकाश कुजूर की महत्व्पूर्ण भूमिका रही है। ??मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि पत्थलगांव क्षेत्र हुई मोटर साइकल चोरी के मामले में, पुलिस को चोर को पकडऩे में सफलता मिली है, उसके कब्जे से चोरी की मोटर सायकल को बरामद कर लिया गया है, चोर को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
Related Articles
Comments
- No Comments...