(जांजगीर चांपा) शराब पीने का विरोध करती थी पत्नी, पति ने मारकर तालाब में शव को लगाया ठिकाना

  • 19-Oct-25 01:45 AM

जांजगीर चांपा। 19 अक्टूबर (आरएनएस)।  तालाब में मिली लाश की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। पति ने ही पत्नी की हत्या कर लाश को छुपाने के उद्देश्य से तालाब में फेंक दिया था। लाश पानी में तैरे न इसके लिए आरोपी ने शव के साथ ईंट बांद दिया था।दरअसल, 18 अक्टूबर को भरत लाल राठौर ने शिकायत दर्ज कराई कि 16 अक्टूबर की रात उसकी पत्नी सरस्वती राठौर उम्र 48 वर्ष बिना बताए घर से कहीं चली गई। इस रिपोर्ट पर थाना जांजगीर में गुम इंसान कायम कर पतासाजी की जा रही थी।इसी दौरान 18 अक्टूबर को सरस्वती राठौर का शव गांव के तालाब में डूबा हुआ मिला। शव का पंचनामा कर जाँच में लिया गया। मर्ग जांच दौरान मृतिका के गले में दो ईट रस्सी से बंधा हुआ था। मृतिका की शव का पोस्टमार्टम कराया गया मृतिका के परिजनों का बारीकी से पूछताछ करने पर बताये कि मृतिका का पति भरत राठौर बहुत ज्यादा शराब गांजा पिता है, जिससे मृतिका बहुत परेशान थी। अपने पति को बार-बार नशा करने से मना करती थी पर भरत राठौर अपनी पत्नी की बात नहीं मानता था और हमेशा उससे मारपीट करता था।जांच में आरोपी द्वारा ही हत्या कर शव को छुपाने के उद्देश्य से तालाब में फेकना पाया गया। एसपी विजय कुमार पाण्डेय ढ्ढक्कस् के निर्देश में प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए ्रस्क्क उमेश कुमार कश्यप के कुशल नेतृत्व में व ष्टस्क्क जांजगीर योगिताबाली खापर्डे के नेतृत्व में विवेचना के दौरान आरोपी भरत राठौर को पुलिस हिरासत में लेकर घटना के संबंध में पूछताछ करने पर बताया कि पत्नी के द्वारा आरोपी को बार-बार नशा करने से मना करने व उसके चिड़चिड़ापन होने से गुस्से में आकर तालाब के पानी में डूबा कर हत्या करना व उसके गले में ईट को बांधकर शरीर को पानी के अंदर छुपाना स्वीकार किया। आरोपी गिरफ्तार कर 19 अक्टूबर को न्यायिक रिमांड में भेजा गया




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment