
(धमतरी) पीएम श्री श्रृंगी ऋषि विद्यालय नगरी में संपन्न हुआ साइकिल वितरण कार्यक्रम
- 27-Sep-25 02:20 AM
- 0
- 0
धमतरी :- 27 सितबंर (आरएनएस)।छत्तीसगढ़ शासन की सरस्वती साइकिल योजना के अंतर्गत आज पीएम श्री शासकीय श्रृंगी ऋषि उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नगरी में नि:शुल्क साइकिल वितरण का कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे सम्माननीय प्रकाश बैश जिला अध्यक्ष भाजपा जिला धमतरी अध्यक्ष के रूप मे बलजीत छाबड़ा जी अध्यक्ष नगर पंचायत नगरी एवं कार्यक्रम में विशेष रूप से हृदय साहू जी उपाध्यक्ष जनपद पंचायत नगरी ,कमल डागा जी अध्यक्ष जन भागीदारी समिति ,नागेंद्र शुक्ला जी ,भानेंद्र ठाकुर जी विधायक प्रतिनिधि पार्षद अश्वनी निषादजी ,शंकर देवजी ,राजा पवार जी, अलका साहूजी , चेलेश्वरी साहू जी,मिकी गुप्ताजी, डागेश्वरी साहूजी , जयंती साहूजी , अंबिका ध्रुव जी ,रूपेंद्र साहू जीमहामंत्री एवं खेमेन्द्र साहू जी जनभागीदारी सदस्य उपस्थित थे ।अतिथियों के द्वारा कक्षा नवमी की 75 छात्राओं की उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए तिलक लगाकर साइकिल वितरण किया गया स्वागत उद्बोधन जन भागीदारी अध्यक्ष कमल डागा जी के द्वारा दिया गया ।इसके पश्चात मुख्य अतिथि प्रकाश बैश जी के द्वारा छत्तीसगढ़ शासन की इस महती योजना जो बालिकाओं की शिक्षा से संबंधित है पर प्रकाश डाला गया और बलजीत छाबड़ा जी के द्वारा भी बालिकाओं के उज्जवल भविष्य की कामना की गई ।इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य एसके प्रजापति ,वरिष्ठ व्याख्याता आर एल सोनी एवं सभी शिक्षक शिक्षिकाए उपस्थित थी कार्यक्रम का संचालन सुमन गुप्ता व्याख्याता और आभार प्रदर्शन गिरधारी लाल साहू के द्वारा किया गया
Related Articles
Comments
- No Comments...