
(बलौदाबाजार)102 महतारी एक्सप्रेस का घरेलू उपयोग करने वाला ड्राइवर बर्खास्त
- 19-Oct-25 01:54 AM
- 0
- 0
बलौदाबाजार 19 अक्टूबर (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को कम करने के उद्देश्य से महत्वकांक्षी योजना के तहत आपताकालीन सेवा हेतु102 महतारी एक्सप्रेस संचालित की जा रही है। ऐसे आपातकालीन सेवा में संलग्न 102 महतारी एक्सप्रेस का घरेलु उपयोग करने वाले ड्राइवर के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करते हुए उसकी सेवा समाप्त कर दी गई है।प्राप्त जानकारी के अनुसार 15 क्टूबर 2025 को निलेश साहू ड्राइवर 102 महतारी एक्सप्रेस वाहन क्रमांक सीज़ी 074430 की ड्यूटी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र-कसडोल में लगी हुई थी। जनप्रतिनिधि एवं मीडिया के माध्यम से उक्त वाहन में सीमेंट की बोरी लादते हुए विडियो का खंडचिकित्सा अधिकारी कसडोल द्वारा संज्ञान मे लेकर इस प्रकारके कृत्य को आपातकालीन सेवा में घोर लापरवाही मानते हुए ड्राइवर पर काल कार्यवाही करने प्रबंधक 102 महतारी एक्सप्रेस को पत्र ्रेषितकिया गया।मामले की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए राज्य कार्यालय प्रबंधक 102 महतारी एक्सप्रेस द्वारा तत्काल वाहन चालक निलेश साहु को ार्यमुक्त करते हुए सेवा समाप्त कर दी गई है।
Related Articles
Comments
- No Comments...