
(बीजापुर,) सेवा पखवाड़ा दिवस पर जिले के सभी जनपद पंचायतों में स्वास्थ्य परीक्षण एवं सहायक उपकरण वितरण शिविर आयोजित
- 27-Sep-25 01:56 AM
- 0
- 0
बीजापुर, 27 सितंबर (आरएनएस)। सेवा पखवाड़ा दिवस के अवसर पर बीजापुर जिले की सभी जनपद पंचायतों — जनपद पंचायत बीजापुर, भैरमगढ़, उसूर तथा भोपालपटनम — में वरिष्ठ नागरिकों एवं दिव्यांगजनों के लिए स्वास्थ्य परीक्षण तथा पात्रता अनुसार सहायक उपकरण वितरण शिविर का आयोजन किया गया।इन शिविरों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति रही, जिन्होंने उपस्थित नागरिकों का उत्साहवर्धन किया और शासन की इस जनहितकारी पहल की सराहना की। शिविर में बड़ी संख्या में वरिष्ठ नागरिक एवं दिव्यांगजन पहुंचे और स्वास्थ्य परीक्षण के साथ-साथ उन्हें आवश्यकता अनुसार छड़ी, व्हीलचेयर, श्रवण यंत्र, ट्राइसाईकिल जैसे सहायक उपकरण प्रदान किए गए।कार्यक्रम का उद्देश्य समाज के वंचित एवं ज़रूरतमंद वर्ग तक स्वास्थ्य सुविधा और सहायक उपकरणों की पहुंच सुनिश्चित करना था, ताकि वे स्वावलंबी जीवन जी सकें।जिले के अधिकारियों, स्वास्थ्य विभाग, सामाजिक न्याय विभाग, जनपद पंचायतों के प्रतिनिधियों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं स्वयंसेवी संगठनों ने समन्वित रूप से इन शिविरों को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। उक्त संबंध में विस्तृत जानकारी समाज कल्याण विभाग के उप संचालक कमलेश पटेल ने दी है।
Related Articles
Comments
- No Comments...