
(रायपुर) देवेन्द्र फडणवीश-धर्मेन्द्र प्रधान छत्तीसगढ़ दौरे पर
- 30-Oct-23 07:44 AM
- 0
- 0
रायपुर, 30 अक्टूबर (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ में चुनावी घमासान शुरू हो गया है। राज्य में दो चरणों में होने वाले चुनाव के लिए नामांकन का आज आखिरी दिन है। वहीं अब केन्द्रीय स्तर के नेताओं का छत्तीसगढ़ दौरा बढऩे लगा है। इसी क्रम में भाजपा नेता देवेन्द्र फडणवीश आज भाजपा के तीन प्रत्याशियों के नामांकन रैली में शामिल होने पहुंचे हैं।
सूत्रों ने बताया कि महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री और भाजपा नेता देवेंद्र फ डणवीस सुबह 10 बजे धमतरी जिले में बीजेपी के तीनों प्रत्याशियों के नामांकन रैली में शामिल होंगे। इसके बाद रायपुर में दोपहर डेढ़ बजे बीजेपी के 7 प्रत्याशियों के नामांकन में शामिल होंगे। इस दौरान बीजेपी रायपुर में मेगा रैली निकालेगी।
ओपी चौधरी के नामांकन रैली में शामिल होंगे प्रधान :
केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान 10 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचे। यहां से वे एयरपोर्ट से रायगढ़ के जिंदल एयरस्ट्रिप के लिए रवाना हो गए। दोपहर 12 बजे से डेढ़ बजे तक रायगढ़ के बीजेपी उम्मीदवार ओपी चौधरी सहित जिले की चार विधानसभा के भाजपा प्रत्याशियों की नामांकन रैली में शामिल होंगे। दोपहर बाद आम सभा होगी। आमसभा के बाद वे शाम 4 बजे रायगढ़ से झारसुगुड़ा के लिए रवाना हो जाएंगे।
डीके-
०००
Related Articles
Comments
- No Comments...