(धमतरी) दीपावली पर्व पर शासन कर्मचारियों को अग्रिम वेतन भुगतान के निर्देश
- 16-Oct-25 03:22 AM
- 0 likes
अपनी भाषा में समाचार चुनने की स्वतंत्रता देश की श्रेष्ठतम समाचार एजेंसी
रायपुर।
रायपुर ,3 अक्टूबर(आरएनएस)।केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे से पहले नक्सलियों के समर्पण को लेकर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा कि जब से (भाजपा) सरकार बनी है, तब से नक्सलवाद के खिलाफ लगातार सफलता मिल रही है. पुनर्वास नीति और सरकार की योजनाओं का लाभ मिल रहा है. अब तक सैकड़ों नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है. यहीं नहीं 103 नक्सलियों को मुख्य धारा से जोड़ा गया है.मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कार्यक्रम को लेकर कहा कि आज पंचायत ग्रामीण विभाग द्वारा अच्छा प्रयास किया गया. यहाँ बड़ी संख्या में लखपति दीदीयां आई है, और अब करोड़पति बनने की ओर है. उनको और अच्छा मार्केट मिले और फ़ोन के माध्यम से अपने सामनों को बेच पाए इसके लिए कार्यशाला है. ग्रामीण क्षेत्र में मार्केट नहीं मिलने के कारण बिजऩेस फेल हो जाता है, पर अब फोन से उन्हें फायदा होगा. मुख्यमंत्री ने बताया कि जनजाति दिवस पर राष्ट्रपति को आमंत्रित करेंगे. वहीं राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आएंगे.
त्रिपाठी
© Copyright | All Right Reserved At DigitalBuddies