
(रायपुर) प्रोजेक्ट जिंदगी मुस्कुराएगी" से लौटी बिटिया की मुस्कान
- 04-Oct-25 01:25 AM
- 0
- 0
नाक की जन्मजात विकृति का हुआ सफल इलाज
रायपुर, 04 अक्टूबर (आरएनएस)। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देशानुसार जिला प्रशासन रायपुर द्वारा संचालित अभिनव पहल "प्रोजेक्ट जिंदगी मुस्कुराएगी के माध्यम से जरूरतमंद मरीजों के जीवन में नई आशा और आत्मविश्वास लौटरही है।कलेक्टर डॉ गौरव सिंह के मार्गदर्शन में यह प्रॉजेक्ट जिला प्रशासन रायपुर, प्लास्टिक सर्जन डॉ. सुनील कालड़ा एवं भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी संयुक्त सहयोग से संचालित किया जा रहा है। इसके अंतर्गत कटे-फटे होंठ और तालू की समस्या जैसे पीडि़त मरीजों का पूरी तरह नि:शुल्क उपचार किया जा रहा है, ताकि कोई भी परिवार आर्थिक कारणों से वंचित न रहे, और उनके बच्चों के चेहरे पर मुस्कान आ सके।इसी पहल के अंतर्गत रायपुर के गुढिय़ारी निवासी 13 वर्षीय फेमिन बाई का ब्लाइंडर सिंड्रोम का सफल ऑपरेशन हाल ही में कालड़ा बर्न एंड प्लास्टिक सर्जरी सेंटर में किया गया। फेमिन बाई लंबे समय से इस मस्या से पीडि़त थी। लेकिन अब ऑपरेशन के बाद वे पूरी तरह स्वस्थ हैं। उनके परिजन ने बताया कि फेमिन गुढिय़ारी स्थित रामनगर स्थित शासकीय स्कूल में कक्षा छठवीं की छात्रा है। उनके शिक्षक द्वारा उनके परिजनों को जिला प्रशासन की इस महत्वाकांक्षी योजना के बारे में पता चला। स्वास्थ्य विभाग ने परिजन का पूरा सहयोग किया और जल्द ही इस योजना के तहत उसका मुफ्त इलाज करवाया।रायपुर के वरिष्ठ सर्जन डॉ सुनील कालड़ा ने बताया कि फेमिन नाक की जन्मजात विकृति ब्लाइंडर सिंड्रोम से पीडि़त थी। इसमें नाक दबा हुआ होता है। उन्होंने कहा कि अब बच्ची का सफलतापूर्वक ऑपरेशन कर दिया गया और वह पूरी तरह स्वस्थ है।फेमिन के परिजनों ने इस योजना के लिए मुख्यमंत्री श्री साय के प्रति आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि प्रोजेक्ट जिंदगी मुस्कुराएगी ने सचमुच उनकी जिंदगी में मुस्कान और उम्मीद दोनों लौटा दी हैं।
Related Articles
Comments
- No Comments...