
(सुकमा) युवाओं के लिए प्रेरक सांस्कृतिक एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
- 27-Sep-25 01:55 AM
- 0
- 0
सुकमा/ , 27 सितबंर (आरएनएस)।कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव के निर्देशन तथा मार्गदर्शन में रासपरब टीम, जगदलपुर द्वारा नक्सल पुनर्वास केंद्र सुकमा के हितग्राहियों तथा स्वामी विवेकानंद युवा शक्ति परिसर के विद्यार्थियों के बीच एक भव्य सांस्कृतिक एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम छत्तीसगढ़ शासन के संस्कृति विभाग के सहयोग से संपन्न हुआ।यह पहल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा की मंशा के अनुरूप की गई, जिसका मुख्य उद्देश्य युवाओं एवं स्थानीय समुदाय में सांस्कृतिक चेतना जगाना, सामाजिक समरसता को बढ़ावा देना तथा नई पीढ़ी को सकारात्मक दिशा देना है।कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों ने विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आनंद लिया और साथ ही सामाजिक मुद्दों से जुड़े महत्वपूर्ण संदेशों से अवगत हुए। रासपरब टीम की सक्रिय भागीदारी ने इस आयोजन को और भी प्रेरणादायी बना दिया।
Related Articles
Comments
- No Comments...