(  मुंगेली )ऑपरेशन बाजके तहत अवैध गाजा तस्कर गिरफ्तार 

  • 05-Oct-25 12:46 PM

         मुंगेली ।
  मुंगेली । 05 अक्टूबर(आरएनएस)। पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (भा.पु.से.) के कुशल निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय सुश्री नवनीत कौर छाबडा एवं उप पुलिस अधीक्षक  नवनीत पाटील के मार्गदर्शन पर अवैध मादक पदार्थ व असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्यवाही करने प्राप्त निर्देश के तारतम्य में ॉपरेशन बाज के तहत जरिये मुखबीर सूचना मिला कि बाजार पथरिया सब सेड़मादक पदार्थ गंज बिक्री करने हेतु ग्राहक का इंतजार कर रहा है कि सूचना पर हमराह  स्टाफ और गवाह के बाजार पथरिया सेड़ के पास घेराबंदी का  रेड कार्यवाही  किया जिससे संदेह के ाधार पर चेकिंग करते हुए नाम पता पूछने पर अपना नाम कलेश्वर रुव पिताामगोपाल ध्रुव उम्र 38 वर्ष साकिन  वार्ड क्रमांक 01 छन्पुर थाना रिया जिला मुंगेली का रहने वाला बताएं जो कालेश्वर ध्रुव के पास रखें थैला  को गवहो के समक्ष विधिवत जमा तलाशी लया गया जो कलेश्वर ध्रुव के कब्जे से एक थैला में प्लास्टिक ाखी टेप से लिपटा हुआ एक पैकेट मादक पदार्थ गांजा करीबन 2.075 किलोग्राम कीमती 20000 रुपये  को जप्त किया जाकर आरोपी  कलेश्वर ध्रुव को दिनांक 04.10.2025 को गिरफतार कर रिमांड पर भेजा गया। सम्पूर्ण कार्यवाही मे निरीक्षक प्रसाद सिन्हा लक्ष्मण कुटे प्रकाश साहू हरीश गेंदले मिथिलेश साहू की अहम भूमिका रही।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment