अंकिता देशमुख को मिली पी-एच.डी. की उपाधि

  • 15-Sep-25 09:42 AM

भिलाई,15 सितंबर (आरएनएस)। पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर द्वारा अंकिता देशमुख को वाणिज्य संकाय के अंतर्गत पी-एच.डी. की उपाधि प्रदान की गई। उनके शोध का विषय, ए क्रिटिकल स्टडी ऑफ वेरियस एंप्लायमेंट स्कीम फॉर वुमेन इन दुर्ग डिविजन ऑफ छत्तीसगढ़ था। उन्होंने अपना शोध कार्य महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज रायपुर की प्राध्यापिका डॉ. प्राची सिंह के निर्देशन में पूर्ण किया। शोध के दौरान उन्होंने दुर्ग संभाग के बालोद, बेमेतरा, दुर्ग, राजनांदगांव एवं कवर्धा जिले की महिला समूहों एवं संगठनों से जुड़ी महिलाओं से संपर्क कर जानकारी अर्जित की। बाह्य परीक्षक के रुप में विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन मध्यप्रदेश के डीन ऑफ कॉमर्स डॉ.शैलेन्द्र कुमार भरल थे। पीएमश्री स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय देवकर में कॉमर्स लेक्चरर के रूप में कार्यरत अंकिता, पत्रकार सहदेव देशमुख और शासकीय हाईस्कूल झाड़मोखली पाटन में लेक्चरर संस्कृत डॉ. सत्यभामा देशमुख की पुत्री हैं।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment