अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट में मिली बम की धमकी, मचा हड़कंप; जयपुर एयरपोर्ट पर हुई इमरजेंसी लैंडिंग

  • 19-Oct-24 07:10 AM

जयपुर 19 Oct, (Rns) : विमानों (Flight) में बम (Bomb threat) की धमकी मिलने का सिलसिला जारी है। एक और इंटरनेशनल फ्लाइट (International  Flight) में बम की धमकी मिलने के बाद उसकी इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। जानकारी के मुताबिक एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट संख्या IX-196 में बम की धमकी मिली। यह विमान दुबई से जयपुर आ रहा था। रात 12.45 बजे फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद हड़कंप मच गया।

Bomb threat received in international flight, created panic : रात 1 बजकर 20 मिनट पर जयपुर एयरपोर्ट पर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग (emergency landing) कराई गई। इस विमान में कुल 189 यात्री सवार थे। लैंडिंग के बाद सुरक्षा बलों ने पूरे विमान की तलाशी ली। लेकिन जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं पाया गया।

पिछले कुछ दिनों में भारतीय विमानन कंपनियों द्वारा संचालित लगभग 40 उड़ानों को बम की धमकियां मिली थीं, हालांकि बाद में ये सभी झूठी साबित हुईं। नागर विमानन मंत्रालय, विमानन कंपनियों को मिल रहीं बम की झूठी धमकियों की घटनाओं को रोकने के लिए सख्त नियम लागू करने की योजना बना रहा है, जिसमें अपराधियों को ‘नो-फ्लाई’ सूची में डाला जा सकता है। इस सूची का मकसद उपद्रवी यात्रियों की पहचान करना और उन्हें विमान में चढ़ने से प्रतिबंधित करना है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment