अंदाज अपना अपना का नया टीजर जारी, सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज हो रही फिल्म

  • 14-Feb-25 12:00 AM

आमिर खान और सलमान खान की यादगार फिल्म अंदाज अपना अपना लगभग 31 साल बाद एक बार फिर सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।यह फिल्म पहली बार 4 नवंबर, 1994 को रिलीज हुई थी और इसका निर्देशन राजकुमार संतोषी ने किया था।अब निर्माताओं ने अंदाज अपना अपना का नया टीजर जारी कर दिया है, जिसे प्रशंसक खूब पसंद कर रहे हैं।बता दें कि फिल्म का ट्रेलर 27 मार्च, 2025 को रिलीज किया जाएगा।अंदाज अपना अपना इस साल अप्रैल में सिनेमाघरों में फिर से दस्तक देगी। फिलहाल फिल्म इसकी रि-रिलीज तारीख सामने नहीं आई है।आमिर और सलमान के अलावा अंदाज अपना अपना में रवीना टंडन, करिश्मा कपूर, परेश रावल और शक्ति कपूर जैसे कलाकारों ने भी अभिनय किया था, वहीं इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस 5.30 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार किया था।इस फिल्म को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment