अंदाज अपना अपना का नया पोस्टर आया सामने, 25 अपै्रल को सिनेमाघरों में दोबारा होगी रिलीज

  • 03-Apr-25 12:00 AM

आमिर खान और सलमान खान की यादगार फिल्म अंदाज अपना अपना लगभग 31 साल बाद एक बार फिर सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।यह फिल्म पहली बार 4 नवंबर, 1994 को रिलीज हुई थी और इसका निर्देशन राजकुमार संतोषी ने किया था।अब निर्माताओं ने अंदाज अपना अपना का नया पोस्टर जारी कर दिया है, जिसमें आमिर और सलमान समेत तमाम सितारों की झलक दिख रही है।आइए जानें यह फिल्म दोबारा सिनेमाघरों में कब रिलीज होगी।अंदाज अपना अपना को 25 अप्रैल, 2025 को एक बार फिर सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का सामना इमरान हाशमी की फिल्म ग्राउंड जीरो से होने वाला है। यह फिल्म भी 25 अप्रैल को सिनेमाघरों का रुख करने वाली है।अंदाज अपना अपना का ट्रेलर जल्द ही रिलीज किया जाएगा।इसमें रवीना टंडन, करिश्मा कपूर, परेश रावल और शक्ति कपूर जैसे कलाकार भी हैं। यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment