
अंदाज 2 की रिलीज तारीख का ऐलान, 3 नए चेहरों को लॉन्च कर रहे सुनील दर्शन
- 28-Jul-25 12:00 AM
- 0
- 0
अक्षय कुमार, लारा दत्ता और प्रियंका चोपड़ा जैसे सितारों से सजी फिल्म अंदाज ने दर्शकों का जमकर मनोरंजन किया था। साल 2003 में आई यह फिल्म हिंदी सिनेमा की यादगार फिल्मों में से एक है। सुनील दर्शन इस फिल्म के निर्माता थे। अब लगभग 22 साल अंदाज का सीक्वल आ रहा है, जिसका दर्शक बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। आखिरकार अब अंदाज 2 की रिलीज तारीख से पर्दा उठ गया है।रिपोर्ट के अनुसार, अंदाज 2 इस साल 1 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। खास बात यह है कि इस फिल्म के जरिए सुनील 3 नए चेहरों को बॉलीवुड में लॉन्च करने वाले हैं। नताशा फर्नांडीज, आयुष कुमार और आकिशा अंदाज 2 से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत करने जा रहे हैं। अंदाज 2 के 3 नए पोस्टर भी सामने आ गए हैं, जिनमें नताशा, आयुष और आकिशा की झलक दिख रही है।डायरेक्टर सुनील दर्शन ने एक नई वीडियो के साथ फिल्म की रिलीज डेट दर्शकों को तोहफे में दी है. सुनील दर्शन ने अपने फैंस को एक तरीके से सरप्राइज दिया है. फिल्म 1 अगस्त 2025 को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. जहां फिल्म में पुरानी अंदाज के रीमेक गाने दिखाई दे रहे हैं. जहां सुनील दर्शन भी अपनी इस फिल्म से काफी उम्मीद लगाए बैठे हैं. क्योंकि उनकी पिछली रिलीज हुई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई. सुनील दर्शन बॉलीवुड के वो डायरेक्टर हैं, जिन्होंने अक्षय कुमार, करिश्मा कपूर जैसे दिग्गज एक्टर्स के साथ फिल्में बनाई हैं.
Related Articles
Comments
- No Comments...